Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनजेपी स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का एडीआरएम ने किया उद्धघाटन, रेलयात्री उठा सकेंगे स्वादिष्ट भोजन का आनंद।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

लजीज व्यंजन एवं स्वाद के शौकिन खानपान का आनंद रेलवे कोच के अंदर बैठकर भी ले सकेंगे। अब एसी कोच के दोनों तरफ रेलवे स्टेशन जैसी सजावट की गई है ताकि यात्री रेलवे स्टेशन का अनुभव कर सकें। शुक्रवार को एडीआरएम संजय चिलवारवार ने इस नए रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस रेस्टोरेंट में चाय से लेकर बिरयानी, फ्राइड राइस, चिली चिकन, मोमो, धोसा सब कुछ मिलेगा। सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन पर नया रेल कोच रेस्टोरेंट खोला गया है। पर्यटक, रेल यात्री और शहरवासी वहां भोजन कर सकते हैं। काफी समय से स्टेशन के बाहर इस रेस्टोरेंट का निर्माण चल रहा था। करीब तीन महीने से रेस्टोरेंट का निर्माण चल रहा था।

रेल कोच रेस्टोरेंट के निर्माण कार्य के बाद रेलवे की ओर से इसका टेंडर निकाला गया। टेंडर के बाद चयनित एक संस्था को रेस्टोरेंट चलाने की इजाजत दी गई।इस संबंध में एडीआरएम संजय चिलवारवार ने बताया कि एनजेपी स्टेशन पर एक पुराने रेलवे कोच को रंग कर पश्चिम बंगाल के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। रेल कोच के अंदर वाले भाग को खूबसूरती से सजाया गया है।

कोच के हिस्से में एक मॉड्यूलर किचन भी बनाया गया है। कोच के अंदर यात्री आराम से बैठकर खाना खा सकें, इसके लिए व्यवस्था की गई है। इस रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज दोनों तरह के स्वादिष्ट भोजन परोसे जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *