Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी के 216 जवानों ने 44 सप्ताह का प्राप्त किया कठोर प्रशिक्षण। देश की सेवा और सुरक्षा का लिया संकल्‍प। ठाकुरगंज के 20 युवक भी हुए थे एसएसबी में चयनित

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय वीरपुर (सुपौल) स्थित शहीद किशोर कुणाल परेड ग्राउंड में सोमवार को एसएसबी के 216 आरक्षियों के 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जवानों को मातृभूमि की सेवा के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलाई गई।
समारोह में सर्व प्रथम नव प्रशिक्षित जवानों के परेड का निरीक्षण पटना के महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय आइपीएस पंकज कुमार दराद एवं पूर्णिया के क्षेत्रीय उप महानिरीक्षक संजय कुमार सारंग ने किया। जवानों ने बड़ा ही मनमोहक मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट के उपरांत आए हुए अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय उप महानिरीक्षक ने किया। अपने संबोधन में एसएसबी के स्थापना काल से लेकर अभी तक के कार्य क्लापों पर प्रकाश डाला। महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय (पटना) पंकज कुमार दराद ने कहा कि आज का दिन बल परिवार के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने कहा कि एसएसबी भारत-नेपाल सीमा के 1757 किलोमीटर तथा भारत-भूटान सीमा की 699 किलोमीटर सीमा की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। हम देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। नेपाल और भूटान से मैत्रीपूर्ण संबंध एवं खुली सीमा होने के कारण इस सीमा की सुरक्षा और भी चुनौतीपूर्ण है।

जिन 216 जवानों ने प्रशिक्षण पूरा किया, उनमें बिहार से 38, पश्चिम बंगाल से 36, झारखंड से 18, उत्तर प्रदेश से 37, महाराष्ट्र से 15, असम से 26, ओडिशा से 27 एवं आंध्र प्रदेश से 19 जवान शामिल थे। जिसमें से ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के 20 युवकों का चयन हुआ था। जो देश के विभिन्न स्थानों में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वीरपुर में ठाकुरगंज के 02 युवक प्रेमनाथ सहनी और सुरज राय ने भी दीक्षा समारोह के बाद अब मातृभूमि की सेवा में पहला कदम रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *