विजय गुप्ता,सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 41वीं बटालियन की ए-कंपनी भकसरभिट्ठा बीओपी के जवानों ने बुधवार को मध्य विद्यालय गलगलिया के छात्र-छात्राओं के साथ नशामुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली। कंपनी सहायक उपनिरीक्षक मोहन उप्रेती के नेतृत्व में जागरूकता रैली में जवानों और बच्चों ने गलगलिया के विभिन्न गलियों में घुमकर नशामुक्ति को लेकर लोगों में संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में नशा मुक्ति संदेश के बैनर एवं तख्तियां लिए हुए थे। संदेश में सभी ने कहा कि नशा के सेवन से घरेलू झगड़े, परिवार में आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह, सड़क दुर्घटना, उत्पीड़न आदि आशंका बढ़ जाती है। रैली के माध्यम से खासकर युवाओं को नशे के सेवन से दूर रहने एवं दूसरों को भी इसके लिए जागरूक रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों की भागीदारी अहम हैं।

रैली में एसएसबी के मुख्य आरक्षी अभय कुमार ओझा,आरक्षी विनय कुमार,प्रवीण शर्मा,तजेबुल इस्लाम,विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान सहित सभी शिक्षक,शिक्षिकायें एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।
