Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसडीओ शंकर शरण ओमी ने बरारी बीडीओ व सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव को ले कर दिये कई दिशा निर्देश

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

कटिहार:- एसडीओ शंकर शरण ओमी ने बीएम कॉलेज बरारी पहुँच कर पंचायत चुनाव को सुदृढ़ तरीके से करवाने को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित किया। बैठक में बीडीओ पूरण साह को एसडीओ ने पंचायत चुनाव बेहतर ढंग से करवाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को इन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो इसके लिए मास्टर ट्रेनर, सीआईएल को भी कई दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सावधानी रखनी हैं, जो ईवीएम सीलिंग कर रहा हैं। उनको कहा क्या सावधानी बरतनी हैं, ईवीएम हमारा खराब न हो, इस पर ध्यान देना है और चुनाव को सही तरीके से संपन्न करवाना हैं। गौरतलब हो कि बरारी में 3 नवम्बर को छठे चरण में पंचायत चुनाव होना है, जिसको लेकर लगातार दिन रात जिला प्रशासन तैयारी में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *