• Thu. Dec 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

औरंगाबाद में आठ साल की बच्ची को उठा लिया तस्करों ने; पुलिस के हवाले किए गए आरोपी तस्कर।

सारस न्यूज टीम, औरंगाबाद।

सावधान आपकी बच्ची मोहल्ले में ही कही जा रही है तो उसे अकेले न छोड़े क्योंकि मानव तस्कर के गिरोह के सदस्यों की शातिर निगाह उसे अपने कब्जे में लेने को तैयार है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से मामला सामने आया। यहां एक 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया।लेकिन परिजनों की सतर्कता एवं सूझ बूझ से बच्ची को लेकर भाग रहे एक महिला समेत दो लोगों को परिजनों ने डेहरी ऑन सोन से धर दबोचा है और उन्हें पुलिस के हवाले किया है। इस कांड में लिप्त पकड़े गए युवक की पहचान शहर के शाहगंज निवासी मो जावेद खान एवं महिला की पहचान कनबेहरी निवासी संजू देवी के रूप में की गई है। कांड करने से पहले पकड़े गए युवक ने बच्ची के घरवालों एवं उससे अच्छे संबंध बनाएं ताकि किसी को उस पर शक न हो।

तस्करों ने अगवा कर ली बच्ची
बच्ची के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम उनकी बच्ची घर से निकली थी लेकिन जब समय पर नहीं लौटी तो अंदेशा हुआ और उसे उक्त स्थल जहां के लिए कह कर निकली थी वहां खोजा गया मगर वहां नहीं मिली। काफी देर रात तक जब बच्ची का कही अता पता नहीं चला तभी यह जानकारी मिली कि बच्ची को मो जावेद के साथ देखा गया है। बच्ची के गायब होने के बाद पूरे मोहल्ले में खलबली मच गई और सभी उसे अपने अपने तरीके से खोजने में जुट गए।

बच्ची को जावेद के साथ होने की जानकारी पर उसे उसके रूम से ही देर रात को पकड़ लिया गया। लेकिन पूछताछ के बाद भी उसने सारे मामले में अनभिज्ञता जताई। लेकिन जब उसके साथ सख्ती से बरती गई तो पूरी घटना की उसने जानकारी दी। जावेद ने बताया कि बच्ची को फुसलाकर उसे बेहोशी की दवा सुंघाई और संजू देवी को सौप दिया जो मुंबई मेल से उसको लेकर डेहरी ऑन सोन से गुरुवार की सुबह निकलने वाली है।

घरवालों ने तस्करों को दबोचा और बरामद कर ली अपनी बच्ची
गुरुवार की सुबह परिजन मो.जावेद को अपने साथ लेकर बच्ची को बरामद करने के लिए डेहरी ऑन सोन निकल गए। वहां भी उसने चकमा देने की कोशिश की लेकिन उसकी चालाकी काम नही आई और मुंबई मेल के आने से ठीक बीस मिनट पहले बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया गया। परिजनों ने बताया कि महिला ने बच्ची को मास्क पहना रखा था और गाउन टाइप के कपड़े से ढक रखा था। ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। लेकिन बच्ची ने जैसे ही अपने मामा को देखा वो दौड़कर उससे लिपट गई।

पुलिस के हवाले किए गए आरोपी तस्कर
इधर परिजनों ने महिला संजू देवी एवं मो.जावेद को पकड़कर आगे की कारवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपहरण कर कर जिस बच्ची को ले जाया जा रहा था उसे बरामद कर लिया गया है। और इस मामले में आरोपी बने महिला एवं पुरुष से पूछताछ की जा रही है मानव तस्करी से संबंधित बात पर एसपी ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *