देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
ग्राम पंचायत कालपीर बीबीगंज टेढ़ागाछ दिघलबैंक सीमा पर स्थित भारत नेपाल सीमा सड़क अंतर्गत निर्माणाधीन पुल का जिला परिषद सदस्य खोशी देवी एवं दिनेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जायजा लिया। बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से बन रहे पुल का पिलर बनाने का कार्य अधूरा है, और अभी बरसात व बाढ़ के कारण इसका काम तत्काल बंद है। इस पुल के निर्माण के आस लगाए आसपास के ग्रामीणों का कहना है की शुरुआत में पुल निर्माण का कार्य आरंभ करने वाले संवेदक पुल निर्माण कार्य छोड़ भाग जाने के कारण पुल निर्माण समय पर नहीं हो सका है। पुनः दूसरा संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसका कहना है कि अभी इस पुल का कार्य पूरा होने में और भी तीन वर्ष लगेंगे।
ज्ञात हो कि किशनगंज जिला के अंतर्गत तीन प्रखंडों ठाकुरगंज, दिघलबैंक और टेढ़ागाछ से गुजरने वाली ये भारत नेपाल सीमा सड़क निर्माण के अंतर्गत कंनकई नदी पर स्थित अति महत्वपूर्ण है। इस पुल का निर्माण भारत सरकार द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए आजादी के कई दशकों बाद बहुत बड़ी तोहफा है। इस पुल के निर्माण पूरा होने से जहां लाखों जनता के लिए वरदान साबित होगी वहीं आवागमन की सुविधा इस क्षेत्र के लोगों के आवागमन सुलभ के साथ इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी होगा। जरूरत है उच्च स्तरीय निगरानी के साथ समय पर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पूरा हो सके।