Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कंटेनर चुराकर भाग रहे चोरों ने पुलिस वैन को उड़ाया, एक हवलदार शहीद, एसआई समेत 4 घायल।

सारस न्यूज, बिहार।

मुजफ्फरपुर में पुलिस वैन पर हमला हुआ है। देर रात एक कंटेनर चोरी कर भाग रहे दो चोर को पुलिस की गस्ती वैन ने खोजना शुरू कर दिया। इसी क्रम में जिले के सरैया थाना पुलिस की गाड़ी ने मुजफ्फरपुर छपरा मुख्य मार्ग पर छपरा की ओर से आ रहे कंटेनर को देखा। तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी से उसे रोकने का इशारा दिया गया लेकिन चोर ने गाड़ी नहीं रोकी और स्पीड में जाकर पुलिस की गश्ती वाहन को टक्कर मारते हुए सीधा मुजफ्फरपुर की तरफ निकलते बनें। इस घटना में मौके पर ही एक हवलदार महेश यादव जो पुलिस गश्ती में थे शहीद हो गए जबकि सब इंस्पेक्टर बीएन सिंह सहति 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं।

हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिले के करजा थाना क्षेत्र में एक लाइन होटल के पास सड़क पर दो-तीन कंटेनर लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। तब जाकर पुलिस गाड़ी को उड़ाने वाला चोरी कि गया कंटेनर पकड़ में आ पाया। दुर्घटना करने वाले कंटेनर के रुकते ही पुलिस की टीम ने चालक और उप चालक को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों चोर से पुलिस की टीम गहन पूछताछ कर रही है। स्थानीय सूत्रों की माने तो कंटेनर अवैध शराब सिंडिकेट से भी जुड़े हो सकते हैं। पकड़े गए चोर या फिर कोई अंतर राज्य गिरोह है जो इस तरह की घटना को अंजाम देने में लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *