कटिहार के बरारी प्रखंड मुख्यालय स्थित अनाज गोदाम से डीलरों को मिलने वाले अनाज में एजीएम के द्वारा अपने निजी कर्मी के माध्यम से डीलरों से उसना चावल के नाम पर लगातार 100 रुपया प्रति पैकेट के हिसाब से वसूली की जाती हैं। उसमें भी गोदाम में 1600 क्विंटल उसना चावल आया हुआ था। जिसे एजीएम के द्वारा पैसे का खेल कर गिने-चुने डीलरों को उसना चावल देकर और बाकी डीलरों को उसना चावल के जगह अरवा चावल देकर बचे हुए उसना चावल का घोटाला कर लिया गया।
नाम नहीं छापने के शर्त पर क़ई डीलरों ने बताया कि एजीएम कुणाल किशोर के कार्यकाल में अनाज गोदाम में भ्र्ष्टाचार इस कदर व्याप्त हो गया हैं कि बिना पैसे का यहां कोई भी काम नहीं होता हैं। बहुत सारे डीलरों का गोदाम से अनाज बिना वजन किये डीलरों को दिया जाता हैं। जिस वजह से हर डीलर का कुछ न कुछ जैसे किसी का 10 क्विंटल, किसी डीलर का 90 क्विंटल अनाज गोदाम में जमा था। जब सभी डीलरों के द्वारा हंगामा करने पर एजीएम के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सभी डीलरों का बकाया अनाज दे दिया जाएगा।
जबकि तीन दिन होने के बाबजूद भी अब उन डीलरों को अनाज नहीं मिल पाया हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व के एजीएम के तबादले के समय बहुत से डीलरों का अनाज गोदाम में ही रह गया जो कि आज तक नही मिल पाया ऐसे स्थिति में डीलरों में संसय बनी हुई हैं, कि इस बार भी डीलरों के साथ अस्वाशन देते हुए छल न हो जाय। वही दूसरी तरफ 1600 क्विंटल उसना चावल का गोदाम में आना और बिना किसी डीलर के पास पहुंचे खत्म हो ना जाए। जांच का विषय बनता हैं।
सारस न्यूज, कटिहार।
कटिहार के बरारी प्रखंड मुख्यालय स्थित अनाज गोदाम से डीलरों को मिलने वाले अनाज में एजीएम के द्वारा अपने निजी कर्मी के माध्यम से डीलरों से उसना चावल के नाम पर लगातार 100 रुपया प्रति पैकेट के हिसाब से वसूली की जाती हैं। उसमें भी गोदाम में 1600 क्विंटल उसना चावल आया हुआ था। जिसे एजीएम के द्वारा पैसे का खेल कर गिने-चुने डीलरों को उसना चावल देकर और बाकी डीलरों को उसना चावल के जगह अरवा चावल देकर बचे हुए उसना चावल का घोटाला कर लिया गया।
नाम नहीं छापने के शर्त पर क़ई डीलरों ने बताया कि एजीएम कुणाल किशोर के कार्यकाल में अनाज गोदाम में भ्र्ष्टाचार इस कदर व्याप्त हो गया हैं कि बिना पैसे का यहां कोई भी काम नहीं होता हैं। बहुत सारे डीलरों का गोदाम से अनाज बिना वजन किये डीलरों को दिया जाता हैं। जिस वजह से हर डीलर का कुछ न कुछ जैसे किसी का 10 क्विंटल, किसी डीलर का 90 क्विंटल अनाज गोदाम में जमा था। जब सभी डीलरों के द्वारा हंगामा करने पर एजीएम के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सभी डीलरों का बकाया अनाज दे दिया जाएगा।
जबकि तीन दिन होने के बाबजूद भी अब उन डीलरों को अनाज नहीं मिल पाया हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व के एजीएम के तबादले के समय बहुत से डीलरों का अनाज गोदाम में ही रह गया जो कि आज तक नही मिल पाया ऐसे स्थिति में डीलरों में संसय बनी हुई हैं, कि इस बार भी डीलरों के साथ अस्वाशन देते हुए छल न हो जाय। वही दूसरी तरफ 1600 क्विंटल उसना चावल का गोदाम में आना और बिना किसी डीलर के पास पहुंचे खत्म हो ना जाए। जांच का विषय बनता हैं।
Leave a Reply