• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कटिहार जिलाधिकारी ने बरारी प्रखंड पहुंच कर सीओ और बीडीओ को लगाया फटकार कहा की एक सप्ताह के अन्दर सुधार नही हुआ तो होगी कार्यवाई

धीरज चौधरी, सारस न्यूज़, कटिहार।

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने अपने पूरे पदाधिकारी टीम के साथ बरारी प्रखंड पहुंच कर आर्दश मध्य विधालय बरारी और आंगनबाड़ी केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत मरीजों और प्रसव महिला ने बताया की अस्पताल में खाने पिने का कोई व्यवस्था नही है। जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने सुधार लाने तथा विद्यालय के शिक्षकों को आवश्यक निर्देश देते हुए बच्चों को समुचित ढंग से पढ़ाई में तेजी लाने और अस्पताल में साफ-सफाई नियमित रूप से करने का आदेश दिया साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया की चार माह पूर्व रेफरल अस्पताल को कोविड सेन्टर घोषित किया गया और रेफरल अस्पताल में होने वाले सभी कार्यों को नये बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की सीएस के द्वारा निर्देश दिया गया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कीचन की व्यवस्था कर मरीजों को समय पर भोजन उपलब्ध कराने का लेकिन नही किया गया है।

अस्पताल प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा की सुधार नहीं किया गया तो कानूनी कार्यवाई किया जायेगा। इसके बाद बरारी प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय पहुंच कर प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय में जरूरत से ज्यादा गड़बड़ी देखा गया, जिसके तहत बरारी के बीडीओ और सीओ को फटकार लगाते हुए कहा की एक सप्ताह के अन्दर लंबित मामलों का निस्पादन नहीं हुआ तो कार्यवाई होगी। जबकि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पूर्वी बारीनगर पंचायत में सरकार पंचायत भवन का निर्माण कराने का मांग किया है। जबकि पश्चिमी बारीनगर पंचायत के मुखिया अयदा महपारा खानम और समाज सेवी अब्दूल्ला ने बताया की जमीन उपलब्ध है। उन्होंने जिलाधिकारी उदयन मिश्रा से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने की मांग किया है। जिला जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा की काढ़ागोला धाट का सौंदर्यीकरण कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जो शीघ्र ही स्वीकृति होने पर कार्य कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *