सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
यह खबर कटिहार के बसंथा पुल के पास की है, जहां गहरे पानी में डूबने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना डंडखोरा थाना क्षेत्र के झुमकी बसंथा पुल के पास की है। दोनों छात्र रविवार को कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जबतक दोनों को पानी से बाहर निकाला तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।