• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कर्तव्यहीनता के आरोप में एसपी ने किशनगंज टाउन थाना के मुंशी रियाजुद्दीन अंसारी को किया सस्पेंड।

सारस न्यूज, किशनगंज।

स्टेशन डायरी में हेराफेरी एवं अपने कार्यों के प्रति कर्तव्यहीनता को ले किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने किशनगंज टाउन थाना में पदस्थापित मुंशी रियाजुद्दीन अंसारी को सस्पेंड कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 26 मई 2022 को किशनगंज के खगड़ा स्थित रेलवे फाटक नंबर तीन के पास टाउन थाना पुलिस के द्वारा लकड़ी लदे ट्रक को जब्त किया गया था।

इस जब्त लकड़ी लदे ट्रक मामले को लेकर मुंशी रियाजुद्दीन अंसारी के द्वारा स्टेशन डायरी में हेराफेरी कर दिया गया था। जांच के दौरान मुंशी की चतुराई सबके सामने आ गई। किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंशी रियाजुद्दीन अंसारी को टाउन थाना कांड संख्या 247/22 के थाना दैनिकी सं.1101 एवं थाना दैनिक संख्या 1121 मे परस्पर विरोधाभास पाये जाने पर एसपी कार्यालय के ज्ञापक संख्या 3452 के माध्यम से एक नवंबर को स्पष्टीकरण की मांग की गई।

एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने रियाजुद्दीन द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने कार्य में लापरवाही बरतने को ले मुंशी रियाजुद्दीन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी आदेश निर्गत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *