सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी के पास की है। घटना कल यानी रविवार की है। कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मर दी, जिसमें दोनों की जान चली गई। इसके बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। सूचना पाकर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतकों की पहचान शिवहर के माधोपुर अनंत के अभिषेक कुमार और मीनापुर थाना के धरमपुर इलाके के मो. कपिल के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक एक प्राइवेट कंपनी में जबकि कपिल निजी गैराज में काम करते थे। हादसे के बाद दोनों को हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। और आगे की कार्रवाई में जूट गयी है।
