सारस न्यूज, वेब डेस्क।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने किडनी प्रत्यारोपण के लिए आज सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती होंगे। इसी सिलसिले में लालू यादव के पुत्र व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सिंगापुर पहुंच रहे हैं। बता दें कि उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य अपनी किडनी दे रही हैं। आगामी 5 दिसंबर यानी सोमवार को लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
बता दें कि तेजस्वी यादव सिंगापुर रवाना होने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि लालू यादव को 3 दिसंबर को अस्पताल में एडमिट किया जाएगा। इसके बाद 4 दिसंबर को बहन रोहिणी आचार्य को एडमिट किया जाएगा। सबकुछ दुरुस्त रहने पर 5 दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सर्जरी होगी। तेजस्वी ने बताया कि मेजर ऑपरेशन है इसलिए वे सिंगापुर में मौजूद रहेंगे।