सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
श्रीकृष्ण अवतार बाबा रामदेव का अभिषेक, पूजा, ज्योत व आरती कार्यक्रम को लेकर कानकीधाम में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। बताते चलें कि आगामी पांच सितंबर को कान की स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भदवा मेला सह बाबा के भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।
यहां बंगाल, बिहार सहित नेपाल व अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। जहां मंदिर कमिटी द्वारा भव्य पूजा-अर्चना के साथ भंंडारे का भी आयोजन किया जाता है। इससे पहले किशनगंज शहर से दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु पद यात्रा में शामिल होकर, बाबा का ज्योत लेकर मंदिर परिसर में पहुंचते हैं।