Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के युवक का बंगाल में मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस्लामपुर अस्पताल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज के युवक का संदिग्ध अवस्था में बंगाल के कालपोखर में शव मिला है। सूचना मिलते ही बंगाल के पांजीपारा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान शहर के उत्तर ठाकुरवाड़ी रोड कब्रिस्तान गेट निवासी मंजय कर्ण पिता मनोज कर्ण के रूप में की गई है। युवक का शव बुधवार को बंगाल के कालापोखर स्थित एक तलाबनुमा गढ्ढा से मिला। मृतक मंजय घटना से एक दिन पहले मंगलवार की सुबह को घर से निकला था। मंजय देर रात घर नहीं पहुंचा।देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर घर वाले परेशान होने लगें।घर वालों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। इसके बाद परिजन मंजय की खोजबीन करने लगें।

मृतक के पत्नी ने रिश्तेदारों, दोस्तों व जान पहचान के लोगों से जानकारी लेते हुए खोजबीन शुरू की । तभी घर वालों को अचानक यह पता चला की बंगाल के कालापहाड़ ईट भट्टा के समीप तलाबनुमा गढ्ढा के पास मृतक का शर्ट व चप्पल बरामद किया गया है। परिजनों को पहले तो कुछ भी समझ मे नहीं आ रहा था। परिजनों ने सदर थाना पुलिस को जानकारी दी और पत्नी टाउन थाना पहुंच कर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया। घटना के बाद सदर पुलिस व बंगाल की पांजीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की।

जिसके बाद क्षेत्र बंगाल का होने के कारण बिहार पुलिस आवश्यक जानकारी लेने के बाद लौट गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से बंगाल पुलिस ने बांस लेकर तलाबनुमा गढ्ढा में खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद शव बांस के सहारे ऊपर आया। शव देखने के बाद परिजन व जान पहचान के लोगों के होश उड़ गए। शव को तालाब से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया गया।इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पत्नी डॉक्टर पल्लवी झा ने बताई की उनके पति मंगलवार सुबह ही घर से निकले थे और शाम में उन्हें फोन किया था लेकिन रिसीव नहीं कर सकी थी उसके बाद रिटर्न कॉल किया तो स्विच ऑफ बताने लगा। पत्नी पल्लवी ने बताया कि उनके पति के दोस्त डल्लु व पप्पू के साथ मंगलवार सुबह गया था। लेकिन दोनों दोस्त शाम को वापस आ गया था लेकिन उनके पति वापस नहीं आये थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *