सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिला टाउन हॉल अंबेडकर नगर में 29 एवं 30 नवंबर को युवा महोत्सव का आयोजन होगा। जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी रंजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए जिले के सभी शिक्षण संस्थान, कला संस्थान को बृहत प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम, हिंदी या अंग्रेजी में संवाद सहित अन्य विधाओं को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इच्छुक संस्थान के प्रतिभागी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।