सारस न्यूज, किशनगंज।
कृषि बाजार उत्पादन समिति, किशनगंज स्थित ई-बाजार परिसर में सोमवार को किसान समृद्धि केंद्र खोला गया है। जिसका उद्घाटन देश भर के 600 केंद्रों के साथ किशनगंज में भी वर्चुअल मोड पर किया और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस कार्यक्रम से जिले के किसान लाभान्वित हुए।इस संबंध में इफको के क्षेत्र अधिकारी अमितेश कुमार ने कहा कि किशनगंज सहित देश भर में एक साथ 600 केंद्र का उद्धघाटन हुआ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जन उर्वरक परियोजना देश को समर्पित किया है।

देश में अब एक ही नाम, एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी और ये ब्रांड है -भारत। इस परियोजना के तहत अब सभी उर्वरक एक ही ब्रांड भारत के नाम बिक्री होगी। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र पर एक की छत के नीचे भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत पोटाश आदि सारे कृषि उत्पाद कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। इन केन्द्रों पर कृषि उपकरण, मिट्टी जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी। ये केंद्र केवल किसानों के लिए उर्वरक खरीद बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है और उसके हर सवालों का जवाब देने वाला केंद्र होगा।
उन्होंने बताया कि वन नेशन, वन फर्टिलाइजर से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रजिया बेगम ने किसानों से सही व उन्नत तकनीक से कृषि कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में दौला पैक्स अध्यक्ष वासेकुल, मनीष कुमार सहित स्थानीय किसान मौजूद थे।