सारस न्यूज, किशनगंज।
मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज जिले से एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। किशनगंज शहर के रुईधाशा के एक मुस्लिम परिवार ने हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए लाखों रुपए की कीमत वाली अपनी जमीन दान की हैं। वार्ड 24 स्थित वाजपेयी कॉलोनी में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी जमीन दान में दी है। गत हनुमान जन्मोत्सव के दिन दान में दी गई जमीन पर मंदिर निर्माण की आधारशिला भी रख दी गई है। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे। मुस्लिम परिवार के इस सराहनीय काम की तारीफ पूरे जिले में हो रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के रूईधाशा वार्ड 24 स्थित वाजपेयी कॉलोनी के दो भाई फैज अहमद और फजल अहमद ने अपनी एक कट्ठा जमीन मंदिर निर्माण के लिए दान में दिए जाने के बाद मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर के शिलान्यास के दौरान दोनों भाई फैज अहमद और फजल अहमद मौजूद रहे। उन्होंने लोगों के साथ पूजा देखी और हिंदू समुदाय के साथ मंदिर निर्माण की खुशी बांटी।
फैज अहमद और फजल अहमद ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय जेड अहमद ने मुहल्लेवासियों को मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में देने की बात कही थी लेकिन असमय उनका निधन हो गया। मुहल्लेवासियों ने जब इस बात की जानकारी उनकी पत्नी और बेटों को दी तो वे लोग भी तैयार हो गए। अब मुस्लिम भाइयों ने जमीन दान कर हिंदू- मुस्लिम भाईचारा का संदेश दिया है। वहीं, क्षेत्र में उनकी इस पहल से लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों ने जमीन दान कर हिंदू-मुस्लिम की एकता को मजबूती प्रदान किया है।