विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हसीबुर रहमान ने कहा किशनगंज जिला के ऐसे सरकारी विद्यालय जहां प्रधानाध्यापक महिला हैं,और उसके जगह महिला की पति विद्यालय का संचालन कर रहे हैं, विद्यालय का सरकारी कागजात देख- रेख कर रहे है, या विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित रहते है और उसका उपस्तिथि पंजी में गलत तरीके से हस्ताक्षर किया जा रहा है। ऐसे अवैध संचालन एवं शिक्षक के अनियमितता के खिलाफ अब आरटीआई संघ आवाज उठाएगी।
किशनगंज जिला के सभी प्रखंड से इस तरह की शिकायत काफी आ रही हैं, इस संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी को सूचना नही मिल पा रहा हैं, क्योंकि जिले स्तर लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारी भ्रष्ट शिक्षक के साथ मिला हुआ होता हैं, इसीलिए आम जनता जानकर भी चुप बैठी है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डेरामारी पंचायत के नया प्रार्थमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका शहर बानू के जगह उनके पति तोहिद आलम विद्यालय संचालन कर रहे हैं। प्रार्थमिक विद्यालय डेरामारी स्टेट में शिक्षक अनवर आलम करीब 5 वर्ष से विद्यालय से अनुउपस्थित हैं लेकिन वेतन जारी हैं, वे अपने जगह किसी अन्य को ड्यूटी भेजते हैं।