सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट किशनगंज सहयोगी संस्था किशनगंज ब्लड डोनर द्वारा आज रविवार को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कर रही है। शिविर दोपहर 12 बजे से श्री श्याम मंदिर तेघरिया में लगेगा। जिसमें शहर के कई नामचीन डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। किशनगंज ब्लड डोनर के अध्यक्ष भवेश जालान ने बताया कि आई स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज अग्रवाल, जेनरल फिजिशियन डॉ. वंदना कुमारी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. निरंजन शरण, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शेखर जालान व न्यूरो फिजिशियन डॉ. सुहानी यहां अपनी सेवा देंगी।