Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज विधायक माननीय इजहारूल हुसैन ने किया किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज विधायक माननीय इजहारूल हुसैन ने किया किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा। माझिया गुलगुला चौक, माझिया वकील टोला, कुम्हार टोली, मुंशी टोला, पठान टोली, कौवा टोली, सात भिट्ठा, माझिया हरिजन टोला, खगड़ा कर्बला, कर्बला चौक, जुलजुली, हसनपुर। जिसमें ग्रामीणों ने माझिया पुल का मामला को जमकर उठाया एवं कई मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई, साथ ही जूलजूली की सड़क का मामला सबसे गर्म रहा। माननीय विधायक ने बताया कि माझिया रोड का जो कार्य लम्बे समय से बन्द पड़ा था, विधान सभा प्रश्न उठाए जाने के पश्चात इसका निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। इसी प्रकार मैंने विधायकी जीतने के बाद लगातार माझियापुल के निर्माण हेतु सरकार से अपील की है एवं सदन से लेकर सरकार के संबंधित सचिव तक को पत्र लिखकर पुल के स्थिति से अवगत कराया गया है, जो जल्द ही धरातल पर कार्य पूर्ण होगा। मौके पर विशेषकर मौजूद रहे विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता इरशाद हयात, हबीबुर्रहमान, वार्ड नंबर 34 के मुखिया गुल मोहम्मद, फारुख साहब, शमीम, ताहिर, प्रोफेसर हबीब, शाह आलम, अनवर, फैयाज मुखिया, राशिद, जमीरुल, सफीर उद्दीन, नौशाद मास्टर, सादिक, शफीक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *