• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज स्टेशन में सीसीटीवी व स्कैनर तीन वर्षों से खराब, तीन साल में तीन बार भेजी चिट्ठी मंडल कार्यालय में अटका मामला।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

नार्थ ईस्ट सहित पूरे जोन में संवेदनशील स्टेशनों में शुमार किशनगंज स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है। किशनगंज स्टेशन कटिहार रेलवे मंडल में आता है। जिसकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ व जीआरपी की है। लेकिन वर्षों से यहां सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। स्टेशन में लगे सीसीटीवी से ज्यादातर काम नहीं कर रहे हैं। स्कैनर मशीन तीन वर्षों से खराब है। इसको लेकर तीन वर्ष में तीन बार कटिहार रेल मंडल कार्यालय को चिट्‌ठी भेजी गई अब कागज से वहां से आगे नहीं बढ़ी। इस कारण काम अटका पड़ा है।

इस स्टेशन के दौरा में जीएम सहित डीआरएम, कमांडेंट व अन्य अधिकारी आते रहते हैं। लेकिन इन अधिकारियों के दौरे के बाद भी सुरक्षा की स्थिति जस की तस है। अधिकारी आते तो हैं लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हो पाता। कभी भी कोई अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है। खुफिया विभाग के द्वारा बार बार स्टेशन को अलर्ट किया गया जाता है। सामने 15 अगस्त भी है जिसको लेकर फिर एक बार खुफिया विभाग अलर्ट करेगी। किशनगंज रेलवे स्टेशन सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। नेपाल से यह जिला सटा है। वहीं 20 किलोमीटर की दूरी पर बंगलादेश की सीमा है। यहां किशनगंज सहित बंगाल के यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचते हैं।

बिना जांच स्टेशन में प्रवेश
किशनगंज स्टेशन के ओर किशनगंज शहर पड़ता है तो दूसरी ओर एनएच 27। जिस रास्ते कोई भी अपराधी व देश विरोधी तत्व स्टेशन आसानी से पहुंच सकते हैं। महज कई आरपीएफ जवान व जीआरपी कर्मी के सहारे सुरक्षा की जा रही है। वर्षों से स्टेशन में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है। कुछ सीसीटीवी ही कार्यरत है। जिसका फायदा आरपीएफ व जीआरपी को नहीं मिल पाता है। कई बच्चा चोरी की घटना स्टेशन में घट चुकी है। जिसका अब तक पता नहीं चल सका है।

किशनगंज सहित बंगाल से ट्रेन पकड़ने आते हैं यात्री

बांग्लादेश से 20 किमी की दूरी पर यह जिला इसलिए सुरक्षा व्यवस्था महत्वपूर्ण स्टेशन के एक ओर शहर और दूसरी ओर एनएच-27 किशनगंज सहित बंगाल के यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचते हैं। यहां स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ व जीआरपी का स्टशन में लगे लगेज स्कैनर को भी हटाया स्टेशन में लगाए गए स्कैनर मशीन भी वर्षों से खराब है। जिस पर अब लोग आराम करते दिखाए देते हैं। यह खराब होने के बाद भी कोई भी जवान उस जगह मुस्तैद नहीं रहते। जिस जगह से यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन में प्रवेश करते हैं। वहां डोर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। वह भी खराब है। विगत कई दिनों पूर्व रेलवे प्रशासन के द्वारा लगेज स्कैनर को हटा दिया गया है। जबकि डोर मेटल डिटेक्टर खराब पड़ी है।

बोले इंस्पेक्टर मंडल कार्यालय भेजी गई है। चिट्‌ठी आरपीएएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने कहा कि स्कैनर के लिए मंडल को पत्राचार किया गया है। वहीं अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। सीसीटीवी के लिए फंड अलॉट होते ही पुराना सीसीटीवी हटाकर नया लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन की सुरक्षा के लिए टीम लगातार तैनात रहती है। यात्रियों की जांच के साथ जरुरी होने पर पूछताछ किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *