Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किसानों के लिए मददगार पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना में हुए कई बदलाव, नए सिरे से होगा लाभार्थियों का सत्‍यापन, पंचायतों में सोशल आडिट के बाद कसा शिकंजा।


सारस न्यूज टीम, पटना।

भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गड़बड़ी रोकने और अपात्रों की छंटनी के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अब योजना में वही रैयत किसान पात्र होंगे। जिनका जन्म पहली फरवरी, 2001 से पहले हुआ है। इस तारीख के बाद पैदा हुआ व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा। यहां तक कि जिन्हें पहले से यह निधि मिल रही है। उन्हें भी भुगतान बंद कर दिया जाएगा। दस्तावेज में हेराफेरी व अपात्र लाभार्थियों की पहचान को लेकर पंचायत और ग्राम कचहरियों के माध्यम से कराए गए सोशल आडिट के बाद शिकंजा कस गया है। अब पुनर्विचार के लिए भी नई व्यवस्था में ही आवेदन करना होगा। रैयतों के नाम से भूमि की जमाबंदी का दस्तावेज भी अनिवार्य कर दिया गया है। यही नहीं आनलाइन आवेदन से पहले भूमि का ब्योरा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के रिकार्ड में अपडेट कराना होगा। रिकार्ड में विवरण नहीं दिखने पर आनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकेगा। 

इस संबंध में बिहार के कृषि निदेशक ने सभी जिलों जिला कृषि अधिकारियों, एडीएम और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि योजना का लाभ खेती योग्य भूमि पर ही मिलेगा। रैयत किसान परिवार में पति, पत्नी एवं अवयस्क बच्चे माने गए हैं। स्पष्ट किया गया है कि एक परिवार से पति और पत्नी दोनों लाभ नहीं ले सकते हैं। किसी एक को ही लाभ मिलेगा। नए सिरे से आनलाइन आवेदन के सत्यापन की समय-सीमा भी तय कर दी गई है।

कृषि समन्वयक को 14 दिन में आवेदन का निस्तारण सुनिश्चित करना होगा। अंचलाधिकारी (सीओ) और अपर समाहर्ता (राजस्व) को 30-30 का समय दिया गया है। पुनर्विचार के आनलाइन आवेदन के सत्यापन हेतु जिला कृषि अधिकारी, सीओ और अपर समाहर्ता (राजस्व) को 20-20 दिन का समय दिया गया है।

संस्थागत,वासगीत पर्चा, आबादी की भूमि, सरकारी भूमि, बगैर सर्वे की भूमि, टोपो लैंड जैसी भूमि पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। नए आवेदनों का सत्यापन डीबीडी कृषि सत्यापन एप से किया जाएगा। कृषि समन्वयक, जिला कृषि अधिकारी, सीओ और अपर समाहर्ता (राजस्व) के स्तर पर सत्यापन भी इसी एप से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *