Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किस राज्य में बोर्ड परीक्षा सबसे पहले की जाएगी आयोजित, देखें सभी राज्यों का टाइमटेबल।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

नए साल की शुरुआत के साथ ही 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए, सीबीएसई समेत कई राज्य सरकारों ने एग्जाम डेट जारी कर दी है। अधिकांश राज्यों में फरवरी – मार्च 2023 में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि किस राज्य बोर्ड में सबसे पहले परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही कौन-कौन से बोर्ड ने अपना टाइम टेबल जारी कर दिया है।

बता दें कि 10 से ज्यादा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPBSE), छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), पंजाब स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (PSEB), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE), मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल ऑफ एजुकेशन (CGBSE), महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE), तमिलनाडु बोर्ड, केरल बोर्ड और कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) ने टाइम टेबल जारी कर दिया है।

बिहार बोर्ड करेगा सबसे पहले परीक्षा आयोजित

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड, बीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेट जारी कर चुका है। इसके मुताबिक इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक होगी। 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच होंगी।

पंजाब बोर्ड परीक्षा 2023पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा

20 फरवरी से 13 अप्रैल, 2023 के बीच होगी। वहीं पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 मार्च से 18 अप्रैल, 2023 तक होगी।

सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा 2023 सीआईएससीई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं

27 फरवरी से 29 मार्च 2023 तक चलेंगी. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 के बीच होगी।

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 मध्य प्रदेश में कक्षा 10 की परीक्षा

1 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक होगी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं की परीक्षा

2 मार्च से 24 मार्च के बीच और कक्षा 12वीं की 1 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *