सारस न्यूज, किशनगंज।
हार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3645 वोटों से मात दी है। हालांकि, औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। पहले चार राउंड तक बीजेपी आगे चल रही थी। पांचवें राउंड में जेडीयू आगे निकल गई, पर छठे राउंड में बीजेपी ने दोबारा उसे पछाड़ दिया। इसके बाद 9वें राउंड में महागठबंधन फिर आगे हो गया। कुढ़नी में कुल 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा मैदान में रहे। उनका मुकाबला बीजेपी के केदार गुप्ता से हुआ। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने करीब 8800 वोट हासिल किए हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं।
कुढ़नी में नोटा को भी अब तक 4 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। वहीं मतगणना स्थल पर कुढ़नी में कांटे के मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार के बढ़त बनाए जाने के बाद बीजेपी का जोश हाई हो गया है। केदार गुप्ता जैसे ही 19वें राउंड में जेडीयू के मनोज कुशवाहा से आगे निकले, बीजेपी कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। फाइनल रिजल्ट घोषित होने से पहले ही काउंटिंग सेंटर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
