विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी एवं नित्य नये कड़े कानून बनाने के बाद जहाँ एक ओर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। वही दूसरी ओर नशे के कारोबारी इन दिनो सीमावर्ती क्षेत्रो के माध्यम से पूरे सीमांचल को मादक पदार्थो से बर्बाद कराने में लगे हुए हैं। हाल के कुछ माह में ही इस सीमा क्षेत्र से बिहार तथा बंगाल पुलिस द्वारा शराब, गाँजा, ब्राउन शुगर के कई बड़ी खेप पकड़ में आयी है। उक्त बातों का जीता-जागता उदाहरण फिर से बुधवार को देखने को मिला जब भारत-नेपाल व बंगाल सीमा के गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई के मद्य निषेध चेक पोस्ट पर गलगलिया पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए सब्जी लदा पिकअप वाहन से 156 किलो 750 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए वाहन चालक का नाम असराफूल हुसैन (26) बंगाल के कूचबिहार थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है।
जानकारी मिली कि बुधवार की सुबह गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर एएसआई मेघनाथ चौधरी ड्यूटी पर तैनात थे तभी सुबह के करीब 5:30 बजे बंगाल की ओर से आ रही बोलेरो पिक अप वैन डब्लू बी 69 ए 4074 को नियमित जांच हेतु रोका गया। जांच के दौरान वाहन के डाला में लदे सब्जी के नीचे छुपकर रखे 15 पैकेट में 156 किलो 750 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया गया। जिसके बाद मौके पर ही वाहन चालक को गिरफ्त में लेकर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को इसकी सूचना दी गई। खबर पाकर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार एवं मजिस्ट्रेट के रूप में ठाकुरगंज अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत भी मौके पर पहुंच गए और वाहन चालक के साथ जब्त किए गए वाहन एवं गांजा गलगलिया थाना लाया गया। बताया गया कि उक्त गांजे को कूचबिहार से छुपाकर सिलीगुड़ी, घोषपुकुर एवं खोरीबाड़ी के रास्ते बिहार के गलगलिया थाना क्षेत्र से होकर बहादुरगंज ले जाने की योजना थी, लेकिन इसके पूर्व ही शराब और मादक पदार्थ के खेप को पकड़ने में माहिर एएसआई मेघनाथ चौधरी ने धर-दबोचा। गलगलिया थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला ने बताया कि बिहार में शराब के साथ गांजा भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। फिलहाल गिरफ्तार किये गए चालक व वाहन मालिक हिमांशु रॉय को आरोपी बनाते हुए उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाही में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि गलगलिया थाना में कार्यरत एएसआई मेघनाथ चौधरी को नशीले पदार्थ की बड़ी बड़ी खेप को पकड़ने के नाम से जाना जाता है जिसकी चर्चा यहाँ के लोगों की जुबान पर रहती है। गलगलिया थाना गलगलिया थाना में अब तक उन्होंने उक्त नशीले पदार्थ की खेप के अलावे पूर्व की अलग-अलग की गई कार्रवाही में अंग्रेजी शराब की बिहार में तस्करी मामले 890 लीटर, 657 लीटर, 52 कार्टून, 425 लीटर, सहित आधे दर्जन बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिससे थानाध्यक्ष द्वारा रिवार्ड के लिए उनके नाम का प्रस्ताव पुलिस विभाग को भेजा गया है।
