Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया सहित जिले के अन्य मद्य निषेध चेकपोस्ट पर महाअभियान चलाकर उत्पाद टीम ने 46 शराबियों को दबोचा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ महाअभियान चलाया। इस दौरान पुर्णिया, अररिया और किशनगंज के उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चला कर बंगाल से शराब पीकर किशनगंज जिले में प्रवेश कर रहे 46 शराबियों को दबोचा है। बुधवार की रात शहर के रामपुर, फरिंगगोड़ा, ब्लॉक चौक, बालुचुक्का, डुमरियाभट्टा, कजलामनी के साथ साथ बहादुरगंज, लोहागाड़ा, कोचाधामन, गलगलिया व कई स्थानों पर टीम ने एक साथ छापेमारी अभियान चलाया।

उत्पाद विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे जिले में शराबियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। इस महाअभियान के दौरान 46 शराबियों को विभिन्न चेकपोस्ट व अन्य स्थानों से हिरासत में ले लिया गया। मौके पर ही टीम के द्वारा ब्रेथ एनलाइजर मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर शराब पीने की पुष्टि होते ही सभी शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराबियों के खिलाफ उत्पाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। बता दें बीते माह 13 अगस्त को भी उत्पाद विभाग के द्वारा महा अभियान चलाकर 49 शराबियों को गिरफ्तार किया था। वहीं फिर से एक बार महाअभियान 31 अगस्त की रात 46 शराबियों को गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी तादाद में शराबियों की गिरफ्तारी होने से उत्पाद विभाग की हाजत कम पड़ रही हैं। हालांकि प्रतिदिन उत्पाद विभाग के द्वारा बिहार बंगाल की सीमा पर चेकिंग कर आधा दर्जन से अधिक शराबियों की गिरफ्तारी आम बात हो गई है लेकिन अब महाअभियान चलाकर बड़ी तादाद में शराबियों की गिरफ्तारी की जा रही है। लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद किशनगंज के शराबियों के तादात में कोई कमी नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *