• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित किशनगंज आगमन को ले जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, हवाई अड्डा जानेवाले मार्ग को किया गया अतिक्रमण मुक्त।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय प्रस्तावित सीमांचल दौरा के पूर्व सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। हवाई अड्डा से सर्किट हाउस और मेला गेट तक अभियान चलाया गया। इसके अलावा देवघाट खगड़ा से मेडिकल कॉलेज तक सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर बने अस्थायी दुकानों और दुकान के आगे के शेड को हटा दिया गया। गृहमंत्री 23 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा करेंगे। उसी दिन शाम को किशनगंज आएंगे।

24 को यहां कार्यकर्ताओं सहित सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ऐसी संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन ने भी चौकसी बढ़ा दी है। मौके पर उपस्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि गृहमंत्री के आगमन की अधिकृत जानकारी हमें नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे जितने भी लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर जमे हुए हैं उन सभी को हटाया जाएगा। अभी तक किसी के द्वारा विरोध नहीं किया गया है।

अगर कोई अभियान में खलल डालने की कोशिश करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान आज मंगलवार को भी जारी रहेगा। प्रथम दिन सोमवार को पांच दर्जन से अधिक दुकान को उजाड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी को भी समय नहीं दिया जाएगा। चूंकि एक दिन पहले माइकिंग के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है।

अभियान की सूचना के बाद अधिकतर दुकान हुई बंद एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता के द्वारा माइकिंग से आदेश प्रसारित होने के बाद हवाई अड्डा के आसपास एवं कालू चौक सर्किट हाउस के पास अधिकतर दुकान बंद दिखे। इसके बाबजूद पुलिस द्वारा कन्फर्म होने के बाद कि दुकान के अंदर कोई आदमी नहीं है। फिर उसे उजड़ने की कार्रवाई की गई।गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा बल भी अलर्ट गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बल भी अलर्ट है।

एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता एवं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने सोमवार को हवाई अड्डा पहुंचकर रनवे सहित हवाई अड्डे के घेराबंदी का भी जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि जहां जो कमी देखे गए उसकी रिपोर्ट डीएम को दिया जा चुका है। इससे पूर्व डीएम भी हवाई अड्डा का जायजा ले चुके हैं।

हवाई अड्डा जानेवाली सड़क को मोर्टेबल बनाने की कवायद तेजकालू चौक से हवाई अड्डा की ओर जाने वाली सड़क का बुरा हाल देख डीएम ने तत्काल पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियन्ता को सड़क को मोर्टेबल बनाने का निर्देश दिया। जिसपर सोमवार को कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ साथ समाहरणालय से कलटैक्स व्हॉक तक सड़क के दोनों ओर साफ सफाई का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *