सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
गोपालगंज-मोकामा उपचुनाव की काउंटिंग खत्म हो गयी है। मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने 16741 वोटों से यह चुनाव जीत लिया है, जबकि गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने 1794 वोटों से चुनाव जीता है। ऐसे में दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी सीट बचा ली है। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 70053 वोट मिले है, जबकि आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 68259 वोट मिले हैं। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव ने 8854 मत प्राप्त किया है। 2170 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।
