सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
दिनांक-14.03.2022 को दोपहर में दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया कि बिहार, पश्चिम बंगाल के डीजल तस्करी करने वाले दो व्यक्ति को ग्राम पुनास में पकड़कर रखा गया है।
इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम पुनास वार्ड नं0-11, थाना कोचाधामन जिला किशनगंज के लिए पु0अ0नि0 चन्द्रकेत सिंह, कोचाधामन थाना साथ सशस्त्र बल सि0/177 अमर कुमार रजक, बी0एच0जी0 दुलाचंद यादव, बी0एच0जी0 राजेन्द्र प्रसाद यादव एवं पुलिस वाहन के साथ थाना से प्रस्थान किया। समय करीब 12-01 बजे ग्राम पुनास वार्ड नंबर-11 पहुँचे तो देखे कि ग्रामीण लोग के द्वारा दो व्यक्ति को डीजल एवं पीकअप रजि0 नंबर-WB91-6736 सहित पकड़कर रखा था। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्तियों को अपने कब्जे लेकर उसका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम क्रमशः 01. गुलाम मुरताजा, उम्र करीब-26 वर्ष, पिता-अबु बकर, सा0-पांजीपाड़ा वार्ड नं0-13, थाना-ग्वालपोखर, जिला-उत्तरदिनाजुपर, पश्चिम बंगाल एवं 02. वहीदुर आलम, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-मो0 हुसैन, सा0-थोआपाड़ा वार्ड नं0-10, थाना व जिला-किशनगंज बताया।
तत्पश्चात् पिकअप रजि0 नं0-WB91-6736 का तलाशी लिया गया तो वाहन पर 15 ड्राम नकली डीजल से भरा हुआ बरामद हुआ, प्रत्येक ड्राम में करीब 200 लीटर डीजल, इस प्रकार कुल 3,000 (तीन हजार) लीटर डीजल बरामद हुआ। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति 01. गुलाम मरताजा एवं 02. वहीदुर आलम से बरामद नकली डीजल एवं पिकअप रजि0 नं0- WB91-6736 के बारे में पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि वजीउजमा, पे0-स्व0 मो0 युनुस, सा0-पुनास वार्ड नं0-01, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज का डीजल है और वजीउजमा के यहाँ ही ले जा रहे थे। हमलोगों से डीजल को पहुँचाने के लिए गाड़ी को पैंतीस सौ रूपया में भाड़ा किया था। डीजल को कहाँ से लाता है, मुझे मालूम नहीं है। इस संबंध में कागजात की मांग की गई तो इनलोगों के द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति, नकली डीजल एवं पिकअप रजि0 नं0-WB91-6736 के साथ रंगे हाथ विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
- गुलाम मुरताजा
- वहीदुर आलम
बरामद प्रदर्शः-
- 15 ड्राम नकली डीजल प्रत्येक ड्राम में करीब 200 लीटर कुल 3000 लीटर डीजल
- पीकअप रजि0 नंबर-WB91-6736
छापामारी दल में शामिल सदस्यः-
- पु0अ0नि0 चन्द्रकेत सिंह
- सि0/177 अमर कुमार रजक
- बी0एच0जी0 दुलाचंद यादव
- बी0एच0जी0 राजेन्द्र प्रसाद यादव