सारस न्यूज, किशनगंज।
शराब मामले में सूबे के डीजीपी के निर्देश पर सोमवार को आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में प्रमंडल के चारों जिलों के एसडीपीओ के साथ बैठक आयोजित की गयी सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए आईजी ने कहा कि हर हाल में देशी शराब की भट्ठियों को नष्ट कर कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई करें।
जितने भी शराब कारोबार के हॉटस्पॉट है। वहां लगातार छापेमारी करें। साथ ही शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाएं, विधि व्यवस्था को लेकर आईजी ने कहा कि थाना क्षेत्रों में नियमित पुलिस गश्ती कराएं। लंबित केसों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया। समय पर चार्जसीट समर्पित करने की भी हिदायत दी गयी। इसके अलावा आइजी ने बेहतर पुलिसिंग का पाठ पढ़ाते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने पर बल दिया। उन्होंने विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सक्रिय अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने की हिदायत दी।
