सारस न्यूज टीम, पटना।
लोक आस्था का महापर्व छठ के साथ बिहार की पहचान जुड़ी हुई है। बिहार के बाहर छठ महापर्व का तेजी से प्रसार हुआ और वहां छुट्टियां भी घोषित होने लगी लेकिन नीतीश कुमार ने छठ महापर्व के मौके पर एक फरमान जारी किया है कि राज्य के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की छुट्टी छठ के मौके पर रद्द कर दी गई है। विभाग की तरफ से एक सरकारी पत्र जारी कर छुट्टी रद्द करने की घोषणा की गई है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार छठ पूजा के मौके पर कोई अवकाश नहीं रहेगा और सामान्य दिनों के मुताबिक ही कामकाज होगा। यह आदेश बिहार सरकार के उपसचिव के तरफ से जारी किया गया है। आदेश में लिखा गया है कि छठ पूजा हेतू घोषित अवकाश अवधियों में सभी निबंधन कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।