• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छपरा में जहरीली शराब कांड से अब तक 53 लोगों की मौत, राज्यपाल से मिलेगा बीजेपी शिष्टमंडल।

सारस न्यूज, छपरा।

छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 53 लोगों की मौत संदिग्ध जहरीला पदार्थ पीने से हुई है. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वाले 153 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है। इधर, इस मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों ओर हमलावर रुख अपनाए हुए है। गुरुवार को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर समेत बीजेपी के शिष्टमंडल ने छपरा का दौरा किया। उन्होंने परिजनों से मिलकर मौत की वजह और वहां चल रही पुलिसिया कार्रवाई का जायजा लिया।संभव है कि आज बीजेपी का शिष्टमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उनसे बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *