सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की 6 पत्नियां हैं और ये सभी अलग-अलग राज्यों की रहने वाली है। युवक ने बंगाल, दिल्ली, झारखंड में कुल 6 शादियां रचाई हैं। युवक की दूसरी पत्नी की मां ने उसकी 6 शादियों की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने बताया है कि शख्स ने कुल 6 शादियां की है और सभी पत्नियां से बच्चे भी हैं। दूसरी पत्नी के भाई ने युवक को पहली पत्नी के साथ जमुई रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। आरोपी शख्स कोलकाता जा रहा था। साले ने जीजा को पकड़कर थाने ले आया। इसके बाद युवक की पहली पत्नी ने कहा है कि मेरे पति की खुशी में ही मेरी खुशी है।
आरोपी शख्स की पहचान जवातरी गांव के रहने वाले गणेश दास के 30 साल के बेटे छोटू कुमार के रूप में की गई है। वह ऑर्केस्ट्रा में गाना गाता है। छोटू की दूसरी पत्नी का कहना है कि वो जिस प्रोग्राम में गाना गाने जाता है वहीं एक शादी कर लेता है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।