सारस न्यूज टीम, बिहार।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सदुनारा गांव में आतंकियों ने शुक्रवार तड़के एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी है। मजदूर बिहार के मधेपुरा जिला का रहने वाला था। उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई है। घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि आतंकियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं और घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। अमरेज यहां पर मजदूरी करता था।
भाई बोला- सीने और दोनों पैर में गोली मारी
अमरेज के भाई ने बताया कि लगभग 12.20 बजे मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है। सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था। मैं उसे ढूंढने गया तो देखा कि वो खून से लथपथ था। मैंने सेना को फोन किया और हम उसे हजिन ले गए। जहां से उसे श्रीनगर ले जाने के लिए बोला लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मधेपुरा में परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल
हत्या के बाद उसके गांव कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेसाढ़ पंचायत के वार्ड 5 में मातम पसरा हुआ है। अमरेज के पिता एक मामले में फिलहाल जेल में हैं। वह 6 भाई है जिसमें तीन तमजिद, अमरेज, तमरेज कश्मीर में एक साथ रहता हैं। तीनों भाई वहां रजाई बनाने का काम करता था। जिससे 10-15 हजार रुपए महीना घर भेजता था। अमरेज दसवीं पास करने के बाद वह काम करने के लिए तीन माह पहले गया था।