• Tue. Dec 9th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को बताया PM मैटेरियल लेकिन शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से शराब को लेकर बयान दिया है। किशनगंज पहुंचे पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरे-माता पिता शराब पीते थे। मेरे यहां शराब बनाई जाती थी। मांझी ने कहा कि आज शराब बन्दी के नियमों का फायदा पुलिस वाले या दूसरे लोग उठा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक तरफ जहां नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल बताया तो वहीं शराब नीति की आलोचना भी की।

नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए मांझी ने कहा कि जबसे उन्होंने सत्ता संभाली कोई जातीय दंगा नहीं हुआ। तेजस्वी यादव चाहे जितना गाल बजा लें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक द्वारा बिहार के सभी जिलों में कार्यक्रम की योजना है इसी के तहत अपनी पार्टी की मजबूती के लिए सभी जिलों में कार्यक्रम रख रहे हैं। मांझी ने किशनगंज में कहा कि मेरे पास चार विधायक हैं। यदि दस विधायक रहते तो सरकार से कोई भी काम आसानी से करा लेते। मांझी के इस बयान से समझा जा सकता है एक तरफ तारीफ कर उनके कार्यकाल में अच्छे कार्य और तरक्की की बात कर रहे हैं तो वहीं अपनी ताकत का भी असहास करा रहे हैं।

जातिगत जनगणना को नीतीश कुमार की देन बताते हुए मांझी ने कहा कि उनके राज में कोई दंगा या जातीय नरसंहार नहीं हुआ है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकारणी की बैठक में  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के लघु संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के कई वरीय नेता के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *