Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर परिषद बनमनखी स्थित जीवछपुर रोड के अतिक्रमित क्षेत्र को किया गया मुक्त, चला प्रशासन का बुलडोजर।

सारस न्यूज टीम, बनमनखी।

जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के गुरुवार को भी अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश के संयुक्त अध्यक्षता में अभियान चलाकर बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र से सैकड़ों दुकान को जेसीबी मशीन से तोड़कर तहस नहस कर दिया गया। इस दौरान कुछ जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने बिरोध भी जताया लेकिन तैयारी के साथ मैदान में उतरे प्रशासन के कड़े तेवर के सामने अतिक्रमणकारियों की एक नही चली।

अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि गुरुवार को नगर प्रशासनिक भवन के आसपास के अलावा जीवछपुर रोड घनी आबादी वाले क्षेत्र में बड़ी व छोटी वाहन का जमावड़ा लग जाता था। जहां आये दिन सबसे अधिक जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती थी। ई किसान भवन के आगे सरकारी भूमि को अवेध रुप से कब्जा किए गए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध झोपड़ी जुग्गी को बुलडोजर चला कर सरकारी जमीन को खाली करा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

वही मार्केटिंग यार्ड में भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा झुग्गी झोपड़ी बनाकर अवेध रुप से रह रहे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बुलडोजर चला कर मार्केटिंग यार्ड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वही अग्नि श्यामक विभाग के सामने से जीवछपुर रोड के दोनों तरफ अतिक्रमित की गई सड़क की जमीन को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान करीब एक सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ी व रोड किनारे पान की गुमटी दुकानों को तोड़ा गया।

अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार के दिशा निर्देश पर चलाया गया अभियान बनमनखी क्लिंन में सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रप्रकाश राज अलावा महिला एवं पुरूष पुलिस बल शामिल थे। अभियान बनमनखी क्लिंन के दौरान दर्जनों छोटे-बड़े दुकानदार पहले ही अपने बोरिया बिस्तर समेट चुके थे। कुछ दुकानदार बोरिया बिस्तर समेटने में लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *