• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गोपालगंज जिले में बीते दिनों जेल में एक कैदी ने निगला मोबाइल तो दूसरे के पेट में मिली दवाओं की शीशी।

सारस न्यूज, बिहार।

गोपालगंज जिले में बीते दिनों एक कैदी द्वारा पुलिस के खौफ से डरकर मोबाइल निगलने का मामला सामने आया था। वहीं अब गोपालगंज के मंडल कारा में एक कैदी दवाओं की शीशी निगल ली है। दरअसल आर्म्स एक्ट में जेल में बंद कैदी ने इंजेक्शन वाली शीशी को निगलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। कैदी को जब पेट मे भयंकर दर्द हुआ तो उसने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित कैदी का नाम दीपक चौहान है, जो बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी ओमप्रकाश चौहान का पुत्र का है। बताया जाता है कि आर्म्स एक्ट के मामले में दिसंबर-2022 में बरौली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विचाराधीन कैदी ने कैदी वार्ड में रखी गयी इंजेक्शन की दो शीशी वाली दो वायल को निकल लिया। दोनों शिशी पेट जाकर फंसी है, जिससे कैदी को खाने-पीने में तकलीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *