सारस न्यूज, वेब डेस्क।
एक ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर से लगी आग के कारण दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दिल दहलाने वाला यह हादसा लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास पचना रोड पर हुई।
टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस कारण दोनों वाहनों में सवार लोग आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गया। इस कारण से वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से उसमें सवार लोग झुलसने लगे और दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों की पहचान किशोर मांझी और धीरज के रूप में हुई है। घटना के बाद लखीसराय के एएसपी सैयद इमरान मसूद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में लहूलुहान लोगों को स्थानीय लोगों ने वाहन से बाहर निकाला लेकिन अस्पताल ले जाने पर पता चला कि दोनों ने दम तोड़ दिया है। घटना होने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।