सोमवार को बस स्टेंड स्थित पाल मार्केट स्थित ड्रीम फाइनांस प्राइवेट कम्पनी में पीड़ित लोगों ने जमकर हंगामा किया।
डेयरी लॉन व खाद बिक्री केन्द्र के नाम पर दर्जनों लोगों ने लाखों रूपए ठगी किए जाने को लेकर सोमवार को बस स्टेंड स्थित पाल मार्केट में बने कोशी किसान मिल्क एण्ड एग्रो प्रोड्यूसर प्राईवेट लिमिटेड कार्यालय में जमकर हंगामा किया। पीड़ित लोगों ने कम्पनी द्वारा दिए गए कई चेक दिखाए जो बाउंस हो गया। मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड से आए दिव्यांग बिरबल कुमार मंडल ने बताया कि वह ड्रीम मूड निधी कंपनी, पाल मार्केट बस स्टेंड पूर्णिया में खाद बिक्री केन्द्र के लिए लीज एग्रीमेंट किया था। उसमें हमने 1 लाख 50 हजार रूपए सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा किया था। कम्पनी के अधिकारी ने कहा था कि खाद बिक्री केन्द्र खुल जाने के बाद कम्पनी के द्वारा खाद-बीज दिया जाएगा। बेचकर कम्पीन को रूपए वापस करना है। इसके एवज में कम्पनी 15 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन भी देगी। साथ ही अगर कोई व्यक्ति खाद बिक्री केन्द्र नहीं चलाना चाहता है तो उसका रूपए वापस कर दिया जाएगा। सब कुछ एग्रीमेंट में लिखा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि वह कम्पीन के बताए अनुसार काम किया। लेकिन आजतक उसे 15 हजार रूपए प्रतिमाह के दर से सैलेरी नहीं दी गई। जब वह लीज एग्रीमेंट वापस कर रूपए की मांग किया तो पिछले तीन माह से दौड़ाया जा रहा है।
वहीं आलमनगर बसगांमा से आए कुमोद पासवान ने बताया कि वह भी डेयरी लॉन के लिए ड्रीम फाइनांस प्राइवेट लिमिटेट कम्पनी में आवेदन दिया था। डेयरी लॉन के नाम पर कम्पनी ने पहले ही 16 हजार रूपए माजिग मनि के नाम पर जमा करवा लिया। उसके बाद पासबुक में 1 लाख 60 हजार रूपए चढ़ा दिया गया। लेकिन जब रूपए निकासी करने आया तो रूपया नहीं दिया जा रहा है। एक वर्ष से अपना दिया हुआ मार्जिग मनी वापस करने के लिए दौड़ रहा हूं। इधर कम्पीन के डायरेक्टर तुलसी कुमार ने बताया कि लोगों का पैसा वापस किया जाएगा। कम्पनी घाटे में चली गई है। उससे जब पूछा गया कि चेक दिया गया वह भी बाउंस हो गया। इसपर उन्होंने कहा कि खाते में रूपए हीं नहीं था। उन्होंने कहा कि जो लोग कम्पनी के अनुरूप काम नहीं किया है उसे कम्पनी कैसे रूपए देगी। कम्पनी का लाखों रूपए लोगों के पास फंसा हुआ है।
सारस न्यूज़, पूर्णिया।
सोमवार को बस स्टेंड स्थित पाल मार्केट स्थित ड्रीम फाइनांस प्राइवेट कम्पनी में पीड़ित लोगों ने जमकर हंगामा किया।
डेयरी लॉन व खाद बिक्री केन्द्र के नाम पर दर्जनों लोगों ने लाखों रूपए ठगी किए जाने को लेकर सोमवार को बस स्टेंड स्थित पाल मार्केट में बने कोशी किसान मिल्क एण्ड एग्रो प्रोड्यूसर प्राईवेट लिमिटेड कार्यालय में जमकर हंगामा किया। पीड़ित लोगों ने कम्पनी द्वारा दिए गए कई चेक दिखाए जो बाउंस हो गया। मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड से आए दिव्यांग बिरबल कुमार मंडल ने बताया कि वह ड्रीम मूड निधी कंपनी, पाल मार्केट बस स्टेंड पूर्णिया में खाद बिक्री केन्द्र के लिए लीज एग्रीमेंट किया था। उसमें हमने 1 लाख 50 हजार रूपए सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा किया था। कम्पनी के अधिकारी ने कहा था कि खाद बिक्री केन्द्र खुल जाने के बाद कम्पनी के द्वारा खाद-बीज दिया जाएगा। बेचकर कम्पीन को रूपए वापस करना है। इसके एवज में कम्पनी 15 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन भी देगी। साथ ही अगर कोई व्यक्ति खाद बिक्री केन्द्र नहीं चलाना चाहता है तो उसका रूपए वापस कर दिया जाएगा। सब कुछ एग्रीमेंट में लिखा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि वह कम्पीन के बताए अनुसार काम किया। लेकिन आजतक उसे 15 हजार रूपए प्रतिमाह के दर से सैलेरी नहीं दी गई। जब वह लीज एग्रीमेंट वापस कर रूपए की मांग किया तो पिछले तीन माह से दौड़ाया जा रहा है।
वहीं आलमनगर बसगांमा से आए कुमोद पासवान ने बताया कि वह भी डेयरी लॉन के लिए ड्रीम फाइनांस प्राइवेट लिमिटेट कम्पनी में आवेदन दिया था। डेयरी लॉन के नाम पर कम्पनी ने पहले ही 16 हजार रूपए माजिग मनि के नाम पर जमा करवा लिया। उसके बाद पासबुक में 1 लाख 60 हजार रूपए चढ़ा दिया गया। लेकिन जब रूपए निकासी करने आया तो रूपया नहीं दिया जा रहा है। एक वर्ष से अपना दिया हुआ मार्जिग मनी वापस करने के लिए दौड़ रहा हूं। इधर कम्पीन के डायरेक्टर तुलसी कुमार ने बताया कि लोगों का पैसा वापस किया जाएगा। कम्पनी घाटे में चली गई है। उससे जब पूछा गया कि चेक दिया गया वह भी बाउंस हो गया। इसपर उन्होंने कहा कि खाते में रूपए हीं नहीं था। उन्होंने कहा कि जो लोग कम्पनी के अनुरूप काम नहीं किया है उसे कम्पनी कैसे रूपए देगी। कम्पनी का लाखों रूपए लोगों के पास फंसा हुआ है।
Leave a Reply