Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना प्रर्दशन।

सारस न्यूज, पटना।

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में जन अधिकार पार्टी के द्वारा एकदिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि भाजपा को बिहारियों की स्वाभिमान की बात करने का कोई अधिकार नहीं हैं। तमिलनाडु सहित भाजपा शासित प्रदेश में लगातार बिहारियों पर हमला किया जा रहा है। नीतीश कुमार के साथ भाजपा और राजद दोनों सरकार चला रही है लेकिन दोनों ने बिहारवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है।

तमिलनाडु में बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। पूर्व सांसद ने कहा कि तमिलनाडु मुद्दे को मैंने लगातार उठाया है लेकिन सत्ता पक्ष ने कोई सुध नहीं ली हैं। मैंने इस मामले को लेकर गृह मंत्री, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सहित बिहार के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी हैं। लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली है। इस कारण जन अधिकार पार्टी बिहारवासियों के सम्मान के लिए सड़कों पर आंदोलन करेगी। बंगाल पर बात बात में राष्ट्रपति शासन लगाने वाले अमित शाह, बिहार के मामले पर चुप क्यों है। आज बिहारी अपनी सुरक्षा का गुहार लगा रहा हैं। मेरा सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि बिहारवासियों को सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए। अगर प्रदेश के लोगों पर हमले नहीं रुके तो पार्टी तमिलनाडु भवन का घेराव करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि तमिलनाडु में विगत एक महीने से लगातार हत्याएं हो रही हैं। आज बिहारवासी का अपमान समूचे देश में हो रहा है। जन अधिकार पार्टी गांव गांव में बिहारी स्वाभिमान के लिए आंदोलन करेगी। मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू, राष्ट्रीय महासचिव रघुपति सिंह, अरुण सिंह, पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह यादव, नवल, दिलीप, रविशंकर कुमार उर्फ टिंकू यादव, श्यामदेव सिंह चौहान, राजू दानवीर, मनीष यादव, पुरुषोत्तम कुमार, शिवली, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *