• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दरभंगा एयरपोर्ट से मैगजीन और कारतूस के साथ एक यात्री गिरफ्तार, पास से कई फर्जी आईकार्ड बरामद।

दरभंगा एयरपोर्ट पर मैगजीन और कारतूस के साथ एक युवक की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। उसके बैग से एक मैगजीन और 9 एमएम के तीन जिंदा कारतूस सहित कई कागजात मिले हैं। गिरफ्तार संदिग्ध यात्री की पहचान मोतिहारी जिले के ढाका के कलामुद्दीन के रूप में हुई है। कलामुद्दीन शनिवार को मोतिहारी से दरभंगा आया था। दरभंगा से मुम्बई जाने के क्रम में स्कैनिंग के दौरान हवाई अड्डे पर उसके बैग के अंदर गोली दिखी, जिसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़कर एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले कर दिया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूछताछ के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से युवक को सदर थाने को सौंप दिया गया है। जहां SDPO सदर ने उससे घंटो पूछताछ की। SDPO सदर अमित कुमार ने बताया कि मो. कलामुद्दीन के पास से एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ ही इसके पास से कई तरह के फर्जी आईकार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात भी बरामद हुआ है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है।

वहीं SDPO सदर अमित कुमार ने बताया कि कलामुद्दीन अपने को पत्रकार भी बता रहा है। उसके पास से प्रेस कार्ड के साथ ही मानवाधिकार के कार्ड सहित कई प्रकार के पहचान पत्र मिले हैं, जिसकी तहकीकात की जा रही है। आखिर बरामद आईकार्ड सहित पैन कार्ड में कौन सा सही है, कौन सा फर्जी है, इसकी गहन पड़ताल जारी है। बता दें कि इस पूरे मामले की बहुत बारीकी से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *