शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
सीमांचल भ्रष्टाचार विरोधी फाउंडेशन किशनगंज के संथापक हसीबुर रहमान ने कहा कि किशनगंज जिला बिहार का एक पिछड़ी जिला है। ऐसे में यहां के किसान पूर्ण रूप से कमजोर है। किसी तरह जमीन खरीद लेते है लेकिन जमीन का कागजात ठीक कराने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंचायत के राजस्व कर्मचारी जमीन दाखिल खारिज के नाम पर किसानों से प्रति केवाला 3,से 5, हजार रुपया मांग करता है।
कर्मचारी द्वारा बोला जाता है की पैसा नही देने से आपका दाखिल खारिज नही होगा। और आखिर में यही होता है की बिना पैसे दिए आवेदन को स्वीकार नहीं करते है। ऐसे राजस्व कर्मचारी का अब खैर नहीं शिकायत मिलने पर कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कानूनी कारवाई करेंगे। सीमांचल भ्रष्टाचार विरोधी फाउंडेशन जिला के सभी पंचायत में किसानों का मदद करेगा नि:शुल्क दाखिल खारिज कराएगा।