सारस न्यूज़, पटना।
बेखौफ अपराधियों ने नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में रविवार की रात लूट की वारदात को अंजाम दिया। नई दिल्ली से कोलकाता जा रही गाड़ी संख्या 12274 दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक के सहारे बदमाशों ने चलती ट्रेन में यात्रियों से सामान और रूपये लूट लिए। यात्रियों को लूटने के बाद बदमाश खुसरूपुर बख्तियारपुर के बीच सालिमपुर के पास चेन खींच कर फरार हो गए। वहीं इस मामले को लेकर द प्लूरल्स पार्टी’ की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है।
यात्रियों ने बताया कि रविवार रात करीब तीन बजे ट्रेन पटना से आगे निकली ही थी कि बोगी में पहले से सवार गिरोह के लुटेरे ने चैन खींची। इसके बाद ट्रेन के रुकने के बाद लगभग 20 हथियारबंद बदमाश ट्रेन की दो बोगी में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। लूटपाट की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि जब सुबह चार बजे ट्रेन जसीडीह पहुंची तो लूट के शिकार यात्रियों ने जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार ट्रेन में पटना जंक्शन से ही कुछ अपराधी सवार हुए थे।