सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने हेतु लगातार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बीती शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत टँगटँगी गाँव में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जहां छापेमारी के क्रम में एक बोतल में दो लीटर देशी शराब लेकर भाग रहे एक व्यक्ति को पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ा। जहां पकड़ाए व्यक्ति की पहचान उमेश लाल मांझी 60 वर्ष पिता स्व रमेश लाल मांझी हँसुरा कोचाधामन निवासी को गिरफ्तार कर उसे आज मेडिकल जांच उपरांत उस जेल भेज दिया गया है।