• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नवादा में विश्व योग दिवस खास बना; 5 साल से लगातार लोगों को सिखा रहे योग।

सारस न्यूज टीम, नवादा।

नवादा में विश्व योग दिवस को खास बनाने के लिए हरिशचंद्र स्टेडियम में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। नवादा सदर प्रखंड कार्यालय के समीप वर्षों से निशुल्क योगाभ्यास कराया गया। योग से कई जटिल बीमारियों से छुटकारा भी पा चुके हैं। यह योगाभ्यास पतंजलि योगपीठ के मनोरंजन कुमार के द्वारा कराई जा रही है। जहां पर प्रतिदिन दर्जनों महिला एवं पुरुष योगाभ्यास करने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि योग पूर्ण स्वस्थ और चेतना प्राप्त करने का सर्वोत्तम मार्ग है।

जीवन में योग से स्वास्थ्य, समृद्धि, सुंदरता, शक्ति, शांति, शाश्वत सुख और सफलता की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि योग से हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मैं निस्वार्थ भाव से सदर प्रखंड कार्यालय के समीप नि:शुल्क योग करा रहा हूं। प्रतिदिन महिला व पुरुष योग करने के लिए आते हैं और कई बीमारियों से छुटकारा भी पा रहे हैं।

वही वारसलीगंज प्रखंड कार्यालय के लिपिक रंजीत कुमार ने बताया कि मैं शुगर पेशेंट था। प्रतिदिन दवाइयां ले रहे थे। करीब 2 महीने से योग कर रहे हैं जिससे दवाइयों से छुटकारा मिल गया है। अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं और लगातार योग कर रहा हूं।

डीएम के स्टेनो आनंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 से योग कर रहा हूं। योग करने से पहले से अब ज्यादा स्वस्थ हो गया हूं। पहले ऑफिस में काम करने के कारण मुझे बैकपेन हो गया था। लेकिन जब से योग कर रहे हैं, तब मुझे इन बीमारियों से छुटकारा मिल गया। स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत ही जरूरी है।

नवादा के शहर में विभिन्न जगहों पर पतंजलि योगपीठ के द्वारा योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया जा रहा बता दें कि नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में 21 जून को बड़े पैमाने पर योग दिवस का आयोजन किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *