बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर शराब तस्कर एवं पीने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई एवं जागरूकता अभियान चलाकर बेहतर ढंग से किशनगंज जिले में शराबबंदी कानून को पूर्णतः पालन कराने को लेकर जमुई जिला के लाल IPS अधिकारी सह किशनगंज एसपी कुमार आशीष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में “उत्पाद पदक” से सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 11:30 बजे पटना के ज्ञान भवन में जमुई जिला निवासी सह किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को उत्पाद पदक से समान्नित किया है। वही इस अवसर पर उनके गृह जिला जमुई सहित किशनगंज जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा दिनांक-01.01.2021 से 31.10.2021 तक अवैध शराब के विरूद्ध की कार्रवाई में 449 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा देशी-46,040.61 एवं विदेशी-58,399.95 लीटर कुल-1,04,440.560 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करायी गयी है, जो वर्ष-2020 में कुल बरामद शराब-40,145.994 की तुलना में 160 प्रतिशत से अधिक है। हर महीने कुल २०८ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ शराबबंदी के लिए लगातार कार्रवाई करायी जा रही है। इसके अलावे इनके द्वारा किशनगंज ज़िले में सूखे नशे के पदार्थों के कारोबार में संलिप्त 90 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 777.702 किलोग्राम गांजा,1.38 किग्रा 123 मिग्रा0 स्मैक, 71.16 ग्राम ब्राउन सुगर, तथा 138.440 किग्रा0 अफीम का पौधा बरामदगी करायी गयी है एवं 500 कार्टून स्प्रीट,जो झारखंड,पश्चिम बंगाल एवं अरूणाचल प्रदेश निर्मित है, की बरामदगी करवायी गयी है।
शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर शराब तस्कर एवं पीने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई एवं जागरूकता अभियान चलाकर बेहतर ढंग से किशनगंज जिले में शराबबंदी कानून को पूर्णतः पालन कराने को लेकर जमुई जिला के लाल IPS अधिकारी सह किशनगंज एसपी कुमार आशीष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में “उत्पाद पदक” से सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 11:30 बजे पटना के ज्ञान भवन में जमुई जिला निवासी सह किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को उत्पाद पदक से समान्नित किया है। वही इस अवसर पर उनके गृह जिला जमुई सहित किशनगंज जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा दिनांक-01.01.2021 से 31.10.2021 तक अवैध शराब के विरूद्ध की कार्रवाई में 449 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा देशी-46,040.61 एवं विदेशी-58,399.95 लीटर कुल-1,04,440.560 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करायी गयी है, जो वर्ष-2020 में कुल बरामद शराब-40,145.994 की तुलना में 160 प्रतिशत से अधिक है। हर महीने कुल २०८ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ शराबबंदी के लिए लगातार कार्रवाई करायी जा रही है। इसके अलावे इनके द्वारा किशनगंज ज़िले में सूखे नशे के पदार्थों के कारोबार में संलिप्त 90 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 777.702 किलोग्राम गांजा,1.38 किग्रा 123 मिग्रा0 स्मैक, 71.16 ग्राम ब्राउन सुगर, तथा 138.440 किग्रा0 अफीम का पौधा बरामदगी करायी गयी है एवं 500 कार्टून स्प्रीट,जो झारखंड,पश्चिम बंगाल एवं अरूणाचल प्रदेश निर्मित है, की बरामदगी करवायी गयी है।
Leave a Reply