• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नियोजित शिक्षकों को जल्द मिलेगी ऐच्छिक तबादले की सुविधा, सभी डीईओ को दिया गया आदेश।

सारस न्यूज टीम, पटना।

राज्य में नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के ऐच्छिक तबादले जल्द होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एनआइसी की मदद से एक वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने उन नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को यह अवसर दिया है जो अपनी ही नियोजन इकाई में स्थानातंरण के इच्छुक हैं। इसी माह ऐसे शिक्षकों के तबादले होंगे। शिक्षा विभाग के माध्यमिक निदेशक मनोज कुमार की ओर से बुधवार को इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया। इस तबादले के साथ कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।

शिक्षा निदेशक ने बताया कि एक ही नियोजन इकाई में प्रविधानों के तहत शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों का स्थानातंरण इस माह में होगा। इच्छुक शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष अपने नियोजन इकाई में आवेदन करेंगे क्योंकि स्थानातंरण हेतु संबंधित नियोजन इकाई ही सक्षम है। नियमावली के तहत दिव्यांग शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों, महिला शिक्षकों को समतुल्य एवं रिक्त पद पर एक बार ऐच्छिक तबादले की सुविधा है। इनके अंतर जिला स्थानातंरण हेतु विभाग द्वारा एक वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इस स्थिति में अंतर नियोजन इकाई या अंतर जिला स्थानांतरण की कार्रवाई नहीं की जाएगी। इच्छित तबादले में सख्ती से नियम का अनुपालन होगा। आवेदन लेकर पोर्टल से तबादला होगा। शिक्षकों से लिए तीन विकल्प जाएंगे। पुरुष शिक्षक-पुस्तकालय अध्यक्षों का पारस्परिक तबादला होगा। जिनकी सेवा तीन साल पूरी, वही आवेदन करेंगे। आनुशासनिक कार्रवाई के अधीन या निलंबित महिला एवं दिव्यांग शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष इच्छित तबादले के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *