सारस न्यूज किशनगंज।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कैबिनेट ने 45 प्रस्तावों पर मुहर लगायी। कैबिनेट के एक अहम फैसले के अनुसार सैप, विकास मित्र व शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मौजूदा मानदेय में भारी बढ़ोतरी की गयी है। विकास मित्र व शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मानदेय में अब हर वर्ष 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। यह लाभ हर वर्ष पहली जुलाई से लागू होगा। विकास मित्र का बढ़ा मानदेय 1 सितंबर से जबकि शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मानदेय में अक्टूबर से बढ़ोतरी होगी।
विकास मित्र को पहले 13,700 रुपये मिलते थे अब 25,000 रुपये मिलेंगे, वहीं शिक्षा सेवक को पहले 11,000 रुपये अब 22,000 रुपये, सैप जूनियर कमीशंड आफिसर को पहले 20,700 रुपये अब 23,800 रुपये, सैप जवान को पहले 17,250 रुपये अब 19,800 रुपये तथा रसोइया को पहले 13,110 रुपये अब 15,100 रुपये मिलेंगे।