Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लगायी मुहर, बिहार में 70692 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, बीपीएससी करेगा बहाली।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नीतीश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बिहार में 70692 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनकी नियुक्ति दूसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से होगी। बिहार में 70692 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें वर्ग 6 से लेकर 12 तक के विद्यालय अध्यापकों के 69692 पद के अलावा पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 1000 पद शामिल हैं। इनकी नियुक्ति दूसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सहमति दी गयी। इसके साथ ही कैबिनेट ने 45 प्रस्तावों पर मुहर लगायी।बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांनतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 के तहत पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से उच्च माध्यमिक शिक्षक के 18830 सृजित व रिक्त पद, माध्यमिक शिक्षक के 18880 सृजित व रिक्त पद व 6 से 8 तक के 31982 सृजित व रिक्त पद को प्रत्यार्पित किया गया है। जिसमें 11 से 12 तक के अध्यापक के लिए 18830, वर्ग 9 से 10 तक के लिए विद्यालय अध्यापक के 18880 पद व वर्ग 6 से 8 के लिए 31982 पदों की स्वीकृति दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *